न्यूली कुल्लू (महेंद्र सिंह) : पंचायत देहुरी धार गांव करिहला में पिछले कल पूर्ण चन्द व चार भाइयों के घर जल कर राख हो गये। जिसमें आदित्य विक्रम सिंह प्रदेश सचिव कांग्रेस पार्टी प्रतिपक्ष नेता बंजार विधानसभा क्षेत्र ने प्रभावित परिवार को 10,000 रूपये देकर मदद की और साथ में पंचायत प्रधान निर्मला देवी, उप-प्रधान भगत राम, बार्ड पंच पूर्वा देवी, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष मंडी पार्लियामेंट अमर ठाकुर, टेक सिंह, पवन ठाकुर, धनी राम भी मौजूद रहे।
फूड सप्लाई ऑफिसर वरशोतम सिंह ने कहा कि पूर्ण चन्द, कादशी राम, रतन सिंह, श्याम सिंह इन चार परिवारों को दो महीने का राशन फ्री दिया जायेगा जिसके डिपो होल्डर को आदेश दे दिए गए हैं।