अपने जन्मदिवस पर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

0
100
सराज : बगड़ा थाच पंचायत के रोहित ठाकुर ने अपने 24वें जन्मदिन के उपल्क्षय पर 24 पौधे लगाकर लोगों को पर्यावरण बचाने का संदेश दिया उन्होंने कहा कि आज के दौर में पेड़ों का अंधाधुँध कटान हो रहा है। जब पेड़ ही नहीं बचेंगे तो हम सबका जीवन भी संकट में पड़ जाएगा, इसलिए जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमें नेक कार्यों में आगे आना चाहिए और सभी लोगों को अपने जन्मदिन के मौके पर कम से कम एक पौधा लगाना चाहिए।
 रोहित ठाकुर वल्लभ कालेज से बीएड कर रहे हैं और छात्र नेता के साथ साथ युवाओं के संगठन नौजवान सभा सिराज के अध्यक्ष भी हैं। छात्र राजनीति से ही उनका समाजसेवा का शौक रहा है। वो कहते हैं कि हमें समाज की बेहतरी में अपना हरसंभव योगदान देना चाहिए लोगों की सेवा ही हमारा कर्तव्य होना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here