Himachal VOICE ब्यूरो, शिमला । हिमाचल में बस किराये में बढ़ोतरी को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है ये कहना है परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर का। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल बैठक में इस पर अनौपचारिक चर्चा जरूर हुई है पर बस किराये में बढ़ोतरी को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है।
जनता पर नहीं डालना चाहते अतिरिक्त बोझ
गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि सरकार सब बातों का ध्यान रख रही है और इस कोरोना महामारी के संकट के बीच सरकार जनता पर अतिरिक्त बोझ नहीं डालनी चाहती है।
हर वर्ग को ध्यान में रखकर लिया जाएगा फैसला
हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि लोगों के सुझाव भी आ रहे हैं और परिवहन क्षेत्र से जुड़े लोगों की मांग भी है, जिस पर सारी स्थिति को देखते हुए और हर वर्ग का ध्यान रखते हुए ही सरकार कोई फैसला लेगी।