आखिर कौन है यह ‘Binod’, कहाँ से और कैसे आया और क्यों कर रहा है पूरे सोशल मीडिया पर ट्रेंड

0
96


Himachal VOICE ब्यूरो। चाहे ट्विटर देखो, चाहे फ़ेसबुक या फिर इंस्टाग्राम। तमाम सोशल मीडिया पर 7 अगस्त से #Binod ट्रेंड कर रहा है। ट्विटर पर अब तक #Binod पर 50 हज़ार से ज़्यादा ट्वीट किए जा चुके हैं और ट्विटर के भारत मे टॉप ट्रेंड्स में से एक है।

इस ‘Binod’ को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है। ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर ‘Binod’ नाम के मीम्स की बाढ़ सी आ गयी है। लेकिन अभी तक भी कई लोगों को यही समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर ये Binod है क्या? और शुरू कैसे और क्यों हुआ?

तो चलिए जानते है कि क्या है यह Binod और कहाँ से आया?

यूट्यूब पर एक चैनल है Slayy Point, जिसमें लोगों को अजीबो-गरीब बातों को लेकर रोस्ट किया जाता है। इसके प्रेजेंटर अभ्युदय और गौतमी अजीबो-गरीब बातों को लेकर लोगों की रोस्टिंग करते हैं। इन लोगों ने एक वीडियो बनाया जिसका टाइटल ‘Why indian comment section is garbage’ था।

तो इस वीडियो में इन्होंने बताया कि कैसे लोग कमेंट्स सेक्शन में कुछ भी लिख देते हैं। इस वीडियो में उन्होंने ऐसे ही एक यूज़र बिनोद थारू का कमेंट दिखाया, जिसने कमेंट में अपना ही नाम Binod लिख दिया था। तो यहाँ से शुरू हुआ यह Binod का किस्सा जो अब तमाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here