Himachal VOICE ब्यूरो। आखिरकार आज अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का शिलान्यास होने जा रहा है। शिलान्यास समारोह से पहले पूरे देश में जश्न का महौल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या में श्रीराम मंदिर का शिलान्यास करेंगें, साथ ही के शिलान्यास के मौके पर आयोजित एक जन समारोह में शामिल होंगे।
मंदिर निर्माण की आधारशिला रखने के लिए वे एक पट्टिका का अनावरण करेंगे और इस मौके पर ‘‘श्री राम जन्मभूमि मंदिर’’ पर एक स्मारक डाक टिकट भी जारी करेंगे।
हालांकि श्रीराम मंदिर के शिलान्यास समारोह से पहले पूरी अयोध्या नगरी को रोशनी से जगमग कर दिया गया था।