आदर्श युवक मंडल मोहडा ने युवाओं को बांटी क्रिकेट बॉल्स

0
109

बिलासपुर। आज आदर्श युवक मंडल मोहडा के प्रधान अभिषेक शर्मा द्वारा युवाओं को क्रिकेट बॉल्स दी गई ताकि युवाओं का ध्यान खेलों की ओर जाए और वह अपने स्वास्थ्य को सही रख सके। युवा पीढ़ी नशे जैसी कुरीतियों से दूर रह सके। इस दौरान संचित शर्मा, रोहित शर्मा, तनु शर्मा, सुमित शर्मा, आनंद विभोर सहित कुल 15 युवा उपस्थित रहे।

युवक मंडल के प्रधान अभिषेक शर्मा ने कहा कि अगर युवाओं को नशे की ओर जाने से रोकना है तो उन्हें खेलों से जोड़े रखना बेहद जरूरी है। इसलिए आज युवक मंडल मोहडा ने यह छोटा सा प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि आगे भी युवक मंडल मोहडा इस तरह की गतिविधियां करता रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here