आदर्श विद्यालय आनी के एनएसएस स्वयंसेवी कर रहे कोविड टीकाकरण में ग्रामीण क्षेत्र में समाज सेवा का बखूवी कार्य

0
115

मंगलवार को आदर्श जमा दो विद्यालय आनी के जमा दो  एन एस एस स्वयंसेवियों की ऑनलाइन  बैठक का आयोजन किया गया ,यह बैठक प्रधानाचार्य अमर चौहान की अध्यक्षता में सम्पन हुई।जिसमें इन सेवकों को इस कोविड काल मे  अपने गांव के आसपास अपने को सुरक्षित रखते हुए लोगों में वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करने ,बुजुर्ग लोगों को कोरोना का टीका लगाने के लिए टीका केंद्र तक लाने वाले जाने में मदद करने के साथ-साथ गांव के लोगों को समाजिक दूरी, मास्क लगाने ,हाथ को बार बार सैनिटाइज करने तथा 18 से 44 वर्ष के के बीच के लोगों को करोना का टीका लगाने के लिए हर रजिस्ट्रेशन करने में मदद करने तथा टीकाकरण केन्द्र में आशा वर्कर के साथ  मदद करना। 

इसके इलावा सेवकों को अपने घरों में मास्क बनाकर उन्हें लोगों में बांटने के साथ -साथ उन्हें अपने इलाके के आसपास किसी भी एक्सीडेंटल घटना या कोविड से होने वाली मृत्यु के समय सेवा के लिये आगे आने को भी प्रेरित किया गया।इसकी सूचना एन एस एस समन्वयक धर्म सिंह वर्मा ने दी।अंत में प्रधानाचार्य महोदय ने 15 दिनों बाद एन एस एस ,एन सी सी तथा सिक्योरिटी विषय के स्वयंसेवियों की इकठी मीटिंग करने के आदेश दिए और जुड़ हुए सभी स्वयंसेवियों का मनोवल बढ़ाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here