Himachal VOICE ब्यूरो । हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में इस बार भी रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों को पहले की तरह फ्री बस सेवा मिलेगी। निगम की बसों में रक्षाबंधन पर बहनों से किसी भी प्रकार का किराया नहीं वसूला जाएगा।
गौरतलब है कि हरियाणा में रक्षाबंधन परकोरोना संक्रमण के कारण फ्री बस सेवा देने पर रोक लगा दी गयी है, जिसके बाद लोगों में चर्चाएं बन रही थीं कि हिमाचल में भी इस बार फ्री बस सेवा नहीं मिलेगी। लेकिन प्रदेश सरकार ने फिलहाल ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है कि महिलाओं की फ्री सेवाओं पर रोक लगाई जाए।
हिमाचल पथ परिवहन निगम प्रबंधन ने साफ किया है कि प्रदेश में इस बार भी रक्षाबंधन पर पहले की तरह बहनों को बसों में फ्री सुविधा दी जाएगी। इस बात की पुष्टि एचआरटीसी के एमडी यूनुस ने की है। उन्होंने प्रदेश के सभी आरएम को इस सम्बंध में दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं।