बैजनाथ, अंकित कुमार । शिव मंदिर बैजनाथ में इस बार सावन महीने के मेले नहीं होंगे। सावन महीने में हर साल शिव मंदिर बैजनाथ में मेलों का आयोजन होता था। इस बार यह मेले 20 जुलाई से शुरु होने थे। लेकिन कोरोना संकट के कारण देश व प्रदेश में सभी धार्मिक स्थल बन्द हैं व किसी भी प्रकार के बड़े आयोजनों व मेलों आदि पर भी प्रतिबंध है। ऐसे में बैजनाथ में होने वाले सावन महीने के मेले भी स्थगित कर दिए गए हैं।
कोरोना महामारी के कारण मंदिर भी बंद रहेगा। केवल मंदिर के पुजारी ही अंदर रोजाना की तरह पूजा-अर्चना करेंगे। इसके अलावा किसी श्रद्धालु को मंदिर में जाने की अनुमति नहीं होगी।
एसडीएम बैजनाथ छवि नांटा ने बताया कि खीर गंगा में भी इस महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए श्रद्धालुओं को नहाने की अनुमति नहीं होगी। इसके लिए यहां पुलिस का तैनात रहेगी।