Himachal VOICE ब्यूरो। जब आप मंज़िल को पाने के लिए जी तोड़ कोशिश करते है, तो आपको सफलता पाने से कोई नहीं रोक सकता। इसी उदाहरण को चरितार्थ किया है लखनऊ की उजाला गुप्ता ने जिन्होंने देश भर की ११५ लड़कियों को पछाड़ते हुए विपिन प्रियंका प्रोडक्शन द्वारा आयोजित मिस ग्लैम इंडिया अर्थ २०२० का ख़िताब अपने नाम कर लिया।
विपिन प्रियंका प्रोडक्शन के चेयरमैन डॉ विपिन अग्निहोत्री ने इस मौके पर बताया की इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य था लॉकडाउन के समय ऐसी प्रतिभाओ को पहचानना जो सिर्फ एक अच्छे मंच की तलाश कर रही थी और जहा उन्हें किसी भी प्रकार के शुल्क देने की ज़रुरत नहीं थी।
विजेता उजाला गुप्ता जो अपनी इस उपलब्धि से काफी खुश है को पूरी उम्मीद है की इस टाइटल को जीतने के बाद उनके आगे के रास्ते खुलेंगे और वो और भी अच्छा काम करेंगी। उजाला अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और मेंटर राहत शेख को देती है।