Himachal VOICE ब्यूरो। हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा। आज प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने शिमला में अपना कोविड टेस्ट करवाया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसकी पुष्टि उन्होंने खुद फ़ेसबुक पोस्ट के माध्यम से की है।
उन्होंने फ़ेसबुक पर पोस्ट कर लिखा कि कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ।
उन्होंने अनुरोध किया है कि जो भी लोग गत कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए हैं, वो स्वयं को आईसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।
डीसी शिमला अमित कश्यप ने कहा कि ऊर्जा मंत्री के सरकारी आवास और आसपास के क्षेत्र को सील कर दिया गया है। उनके संपर्क में आए लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।