जोगिन्दरनगर । अंकित कुमार
जोगिन्दरनगर उपमंडल की भडयाडा पँचायत के बेडु गाँव का एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। उक्त व्यक्ति की ट्रेवल हिस्ट्री दिल्ली की है। व्यक्ति 3 जुलाई को अपनी पत्नी के साथ दिल्ली से लौटा है।
इन्हें जोगिन्दर नगर के भट्ठा स्थित राजस्व प्रशिक्षण संस्थान में क्वारंटाइन रखा गया था। व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि पत्नी की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। कोरोना संक्रमित व्यक्ति को उपचार के लिए डेडिकेटेड कोविड केअर सेन्टर ढांगसिधार शिफ्ट किया गया है।