हरियाणा के जिला गुरूग्राम के गांव दमदमा के लाल लांस नायक आकाश खटाना भारत मां के लिए शहीद हो गया। शहीद का पार्थिव शरीर बृहस्पतिवार सुबह करीब नौ बजे जैसे ही गांव पहुंचा ‘जब तक सूरज चांद रहेगा आकाश तेरा नाम रहेगा’ जयकारों से पूरा इलाका गूंज उठा। लोग शहीद जवान के अंतिम दर्शन के लिए सुबह ही एकत्र हो गए।
अपने बलिदानी बेटे के शव को तिरंगे में लिपटे देखकर मां का कलेजा बाहर आ गया। लेकिन बेटा जब अंतिम यात्रा के लिए निकला तो मां ने जोश के साथ सैल्यूट कर अपने शहीद बेटे को विदा किया। आकाश को मुखाग्नि पिता धरम खटाना ने दी। शहीद आकाश के पिता भी सेना में रहकर देश की सेवा कर चुके हैं।
आकाश की तैनाती 95एफडी रेजिमेंट में जम्मू कश्मीर के उरी में थी। करीब एक माह पहले आकाश सेना की एक टुकड़ी के साथ पैट्रोलिग कर रहे थे, उसी दौरान बर्फीली जमीन खिसक जाने पर उसके नीचे दबने से आकाश की हालत खराब हुई और उन्हें उधमपुर स्थित सैन्य अस्पताल में भर्ती किया गया। बुधवार शाम आकाश ने अंतिम सांस ली। आकाश का एक छोटा भाई तथा दो बहनें हैं। वह सबसे बड़े थे। करीब डेढ़ साल पहले ही उनकी सविता के साथ शादी हुई थी।