जोगिन्दरनगर (अंकित कुमार) : जोगिन्दरनगर उपमंडल की बिहुँ पंचायत में कोरोना पॉज़िटिव मामला सामने आया है। बिहुँ पँचायत के बतारा बिहुँ गाँव का 32 वर्षीय युवक जो 2 जून को दुबई से लौटा था। उसे संस्थागत क्वारंटाइन मंडी के एक होटल में किया गया था। उस दौरान हुए कोविड टेस्ट में इस युवक की रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी। 10 दिन संस्थागत क्वारंटाइन रहने के बाद 14 दिन घर मे क्वारंटाइन रखे गए थे। क्वारंटाइन अवधि पूरा करने के बाद अपने घरवालों के साथ सामान्य तौर पर रह रहे थे। पिछले कल उन्हें हल्के जुकाम के लक्षण निकले थे। कल कोविड टेस्ट लेने के बाद आज इनकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति को उपचार के लिए ढांगसिधार ले जाया गया है।