Himachal VOICE (सैंज) महेंद्र सिंह। पार्बती – III पावर स्टेशन द्वारा अपने प्रशासनिक भवन के प्रांगण में आज देश के 74वें स्वतन्त्रता दिवस समारोह का आयोजन अनुशासन के साथ दो गज की दूरी रखते हुये बड़े ही हर्षोल्लास से किया गया। इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि व पावर स्टेशन के महाप्रबंधक (प्रभारी) श्री बिक्रम सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सीआईएसएफ़ के जवानों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुये राष्ट्रगान गाया।
महाप्रबंधक (प्रभारी) महोदय ने इस अवसर पर उपस्थित सभी कार्मिकों व अन्य अतिथियों को संबोधित करते हुए आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर कर चुके शूरवीरों को याद किया, देश की सुरक्षा में लगे हुए सेना और पैरा फोर्सेस के जवानों का हमारी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पावर स्टेशन में लगे सफाई कर्मचारी के रूप में लगातार “कोरोना” महामारी से लड़ने के लिए आभार व धन्यवाद के साथ महाप्रबंधक (प्रभारी) उनका “कोरोना सुरक्षा किट” प्रदान किया गया।
उन्होंने एनएचपीसी द्वारा जल विद्युत के विकास में अर्जित अपलब्धियों के बारे में किया, विशेष रूप से कोविड-19 के दौर में पावर स्टेशन द्वारा निरंतर विद्युत उत्पादन करते हुए 100% प्लांट उपलब्धता के लक्ष्य को प्राप्त किया । इस शुभ अवसर पर श्री सिंह ने सभी कार्मिकों से कठिन परिश्रम व कर्मठता से अपने दायित्वों का निर्वाह करने के लिए प्रेरित किया। श्री कोमल कुमार, महाप्रबंधक (सिविल) सहित पावर स्टेशन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित रहे ।