सैंज ( महेंद्र सिंह) : कोविड 19 जैसी महामारी के विषम काल में भी एनएचपीसी लिमिटेड के 520 मेगावाट क्षमता के पार्बती-III पॉवर स्टेशन ने निरन्तर नई उपलब्धियों को हासिल करने की श्रृंखला में जून महीने में एक नई उपलब्धि हासिल की है। 2014 से व्यावसायिक उत्पादन में आये पॉवर स्टेशन ने अभी शत प्रतिशत संयंत्र उपलब्धता कारक का लक्ष्य प्राप्त किया है।
परियोजना प्रमुख विक्रम सिंह ने परियोजना के सभी कार्मिकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुये कहा की वर्तमान में कोविड 19 के चलते हुए सारी कठनाइयों के बीच यह हमारे लिए एक चुनौतीपूर्ण कार्य रहा, परंतु हम अपने दृढ़ संकल्प और मेहनत से बिजली के उत्पादन को निर्बाध रूप से करते हुये देश को वर्तमान विषम परिस्थिति में और मजबूत करने में
अपना सहयोग देने का निरन्तर प्रयास करते रहेंगे।