मंडी : शुक्रवार को एसएफआई मण्डी जिला कमेटी ने राज्य कमेटी के आहवाहन पर उपायुक्त मण्डी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन पत्र भेजा। एसएफआई का कहना है कि कोरोना महामारी के चलते सभी वर्ग के लोगों पर संकट बढ़ा है। छात्र वर्ग को भी परेशानी इस वैश्विक महामारी के कारण हुई है। ऐसे में छात्रों पर आर्थिक बोझ भी बढ़ा है ।
इसलिए एसएफआई ने मांग की है कि
1) शिक्षा पर 18% GST लगाने का फैसला वापिस लो।
2) छात्रों को मुफ्त मास्क व सेनेटाइजर उपलब्ध कराए जाए।
3) सभी तरह की छात्रवृत्ति शीघ्र बहाल करो।
4) सरकार सभी छात्रों के तीन महीनों की फीस माफ करें व छात्रों के तीन माह के होस्टल चार्जेज,कमरों के किराए सरकार अदा करे।
5) फीस वृद्धि का फैसला वापिस लिया जाए व परीक्षा फॉर्म में कोई लेट फीस नही ली जाए।
6) सभी छात्रों को राहत के रूप में विशेष भत्ता दिया जाए।
7) कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए सभी राष्ट्रीय व राज्य स्तर की परीक्षाओं के शुरू होने से पहले छात्रो अध्यापकों व अन्य कर्मचारियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाए।