Himachal VOICE ब्यूरो । शनिवार को एस.एफ.आई. इकाई चम्बा ने बस किराये में हुई 25 प्रतिशत बढ़ोतरी के विरोध में ए.डी.सी. चम्बा के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन सौंपा गया।
एस.एफ.आई. ने कहा कि जहाँ कोरोना महामारी के दौर में लगातार लोगो के रोज़गार खत्म हो रहे है और उसी के चलते लोगों की आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है। ऐसे दौर में सरकार द्वारा बस किराये में बढ़ोतरी करना पहाड़ पर खड़े आदमी को नीचे धक्का देने के समान है। इसलिए एस.एफ.आई. एक जनवादी प्रगतिशील एवं वैज्ञानिक छात्र संगठन होने के नाते इस जनविरोधी फैसले का विरोध करती है।
एस.एफ.आई. सरकार से जल्द से जल्द इस फैसले को वापस लेने की माँग की। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं किया जाता तो एस.एफ.आई. छात्र समुदाय को इकट्ठा कर व्यापक आंदोलन करेगी जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी।