ऑनलाईन बैठक में बच्चों की पढ़ाई पर किया चिंतन; पाठ्यक्रम को संक्षिप्त करने की उठाई मांग

0
96
सैंज (महेंद्र सिंह) : लॉकडाउन के दौरान स्कूली बच्चों की पढ़ाई को लेकर जहां प्रदेश सरकार लगातार शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठकें कर रही है वहीं विद्यार्थियों की पढ़ाई को लेकर अध्यापकों ने भी चिंता जताई है । शिक्षा खंड बंजार में रविवार को लॉकडाउन के दौरान स्कूली बच्चों की पढ़ाई को लेकर मंथन किया गया । जिसमें खण्ड के विभिन्न अध्यापकों ने ऑनलाईन मीटिंग के माध्यम से मंथन किया।  ऑनलाईन बैठक का आयोजन राजकीय सीएंडवी अध्यापक संघ की खंड कार्यकारिणी द्वारा किया गया जिसकी अध्यक्षता संघ के प्रधान संगत राम ने की जबकि जिला महासचिव राकेश चौहान भी विशेष रूप से उपस्थित रहे । 

सीएंडवी अध्यापकों ने प्रदेश सरकार को बताया कर्मचारी हितैषी; पीटीए-पैट-पैरा शिक्षकों के हित में मंत्रिमंडल का फ़ैसला सराहा

संघ के महासचिव मनोज शर्मा ने बताया कि बैठक में सबसे पहले पीटीए-पैरा एवं पैट शिक्षकों को नियमित करने का फ़ैसला लेने के लिए प्रदेश सरकार का आभार जताया और सभी शिक्षकों ने जयराम सरकार को कर्मचारी हितैषी बताया । उन्होंने कहा कि प्रदेश मंत्रिमंडल के इस फैसले से जहां हज़ारों परिवार चिंतामुक्त हुए वहीं इन अध्यापकों के तनावमुक्त होने से शिक्षा जगत में भी बेहत्तर परिणाम आएंगे । बैठक में शिक्षकों ने लॉकडाउन के दौरान प्रभावित हो रही पढ़ाई पर गहरी चिंता जताई और शिक्षा विभाग से पूरे प्रदेश में पाठ्यक्रम को संक्षिप्त करने का आग्रह किया है । 
संघ के प्रधान संगत राम, महासचिव मनोज शर्मा,कोषाध्यक्ष ठाकुर सिंह ने कहा कि बैठक में सभी अध्यापकों ने एकमत से प्रस्ताव पारित किया कि सत्र का आधा समय बीत चुका है और अभी तक कुछ बच्चों को ही ऑनलाईन पढ़ाई का फ़ायदा मिला है । ऐसे में ज़रूरी है कि पाठ्यक्रम कम करके बच्चों का समुचित मूल्यांकन किया जा सके । बैठक में विद्यार्थियों की वर्चुअल कक्षाओं के लिए भी कारगर कदम उठाने पर भी बल दिया गया । इस दौरान संघ की महिला विंग की प्रधान आशा शर्मा, वरिष्ठ उपप्रधान देवराज, उपप्रधान ओम प्रकाश, संगठन मंत्री कमल किशोर सह-सचिव सतीश ठाकुर, सोशल मीडिया प्रभारी अजय चौहान, विजय कुमार, यशवंत चौहान इत्यादि ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here