चम्बा : सोमवार को किसान संघर्ष समिति द्वारा कुठेड जल विद्युत परियोजना लामू स्थित एडिट 2 का काम रोका गया। किसान समिति के प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला सचिव सुदेश ठाकुर ने कहा कि पिछले काफी समय से लोगों को कंपनी के द्वारा गुमराह किया जा रहा है। पिछले लंबे समय से मांग कर रहे हैं कि उन्हें भूमि अधिग्रहण कानून के तहत जमीन का 4 गुना मुआवजा दिया जाए। साथ में जो भी फलदार पौधे हैं जैसे सेब, अखरोट व फसलें उनका भी मुआवजा दिया जाए। लेकिन कंपनी अभी भी मौन बनी हुई है। लोगों को ठगा जा रहा है, 20 लोगों की जमीन भूमि अधिग्रहण के तहत ली गई व 80 परिवारों की विक्रय के तहत ली गई है। जमीन लेने से पहले लोगों को अधिग्रहण के बारे में ना तो बताया गया और ना ही जरुरत समझी गई।
किसान संघर्ष समिति ने यह मांग की है कि भूमि अधिग्रहण के तहत उनको चार गुना मुआवजा दिया जाए और साथ ही जो फसलें हैं और फलदार पेड़-पौधे हैं उनका भी मुआवजा दिया जाए अन्यथा किसान संघर्ष समिति तब तक यहां पर कार्य को चलने नहीं देगी, जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती है।