किसान सभा ने शादी-समारोह में बैंड-बाजा बजाने वालों की राशन देकर की मदद, एसडीएम के समक्ष भी रखी माँगे

0
104
जोगिन्दरनगर (अंकित कुमार) : किसान सभा नेता कुशाल भारद्वाज के नेतृत्व में आज बैंड-बाजा पार्टियों का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम जोगिन्दरनगर से मिला और बैंड-बाजा बजाने वालों को आ रही समस्याओं से अवगत करवाया और अपनी माँगे भी एसडीएम के समक्ष रखी। 
उसके बाद हिमाचल किसान सभा जोगिंदर नगर ने अपनी तरफ से आज प्रतिनिधिमंडल में शामिल सभी बैंड मास्टरों व अन्य वाद्य यंत्रों के कलाकारों में से प्रत्येक को 10 किलोग्राम आटा, 10 किलोग्राम चावल, 2 किलो दालें तथा रिफाइंड व सरसों आदि का तेल भी उपलब्ध करवाया। इस अवसर पर किसान सभा के नेता रविंदर कुमार व केहर सिंह वर्मा आदि भी उपस्थित थे। 
कुशाल भारद्वाज ने कहा कि कुछ दिन पहले भी कुछ बैंड पार्टी वालों का फोन आया था तथा उन्होंने हमारे कार्यालय में 18-20 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल सहित मिलने को बोला था तो किसान सभा की की टीम ने उनकी जरूरत के हिसाब से 3 क्विंटल से ज्यादा आटा-चावल व अन्य सामग्री उनके लिए लाई थी, लेकिन वे किसी कारणवश हमारे कार्यालय में पहुँच ही नहीं पाये तो किसान सभा ने व सामग्री अन्य जरूरतमंदों मे बाँट दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here