Himachal VOICE (कुल्लू) महेंद्र सिंह: कुल्लू जिला के बंजार विकास खंड की तीन पंचायतों को आखिरकार चार साल बाद ग्राम सेवक मिल ही गया।
ग्राम पंचायतों शेंशर, देहुरिधार, कनोंन में चार साल बाद ग्राम रोजगार के पद पर रचना ने कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने बताया कि रुके पड़े सभी विकास कार्यो को निपटाया जाएगा।