Himachal VOICE (कुल्लू) महेंद्र सिंह। बंजार में नए BDO केहर सिंह ने संभाला कार्यभार। उन्होंने कहा कि बंजार ग्रामीण क्षेत्र की सभी पंचायतों का दौरा करूंगा और समस्याओं का समाधान समय से पहले करूंगा और जो भी कार्य चल रहे हैं उन्हें निरंतर चलाया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। सरकार के दिशा निर्देश अनुसार समय से पहले सभी कार्य पूरे किए जायँगे।