कोरोना काल में खाली पड़ा है जोगिन्दर नगर का यह खेल मैदान

0
103

कोरोना काल में खाली पड़ा है जोगिन्दर नगर का यह खेल मैदान


अंकित कुमार (जोगिन्दर नगर) : हर दिन युवाओं से भरा रहने वाला जोगिन्दर नगर का यह खेल मैदान जिसमें प्रतिदिन चहल-पहल रहती थी, लेकिन अब कोरोना काल में बिलकुल खाली और सुनसान पड़ा है। इस मैदान में प्रतिवर्ष 1 अप्रैल से मेलों का आयोजन भी किया जाता है, लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण मेलों को स्थगित कर दिया गया।
कोरोना काल में खाली पड़ा है जोगिन्दर नगर का यह खेल मैदान

इस मैदान की है अपनी एक अलग पहचान 

लेकिन इन सब के अलावा जोगिन्दर नगर का यह मैदान अपनी एक अलग और खास पहचान रखता है। प्रतिवर्ष सैंकड़ों युवा इसी मैदान पर मेहनत और अभ्यास करके और यहाँ के कोच गोपाल जी का मार्गदर्शन प्राप्त करके भारतीय सेना, हिमाचल पुलिस व अन्य फोर्सेज में सेवाएं देने के लिए चयनित होते हैं। इस मैदान में जोगिन्दर नगर व लड़-भड़ोल के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों व शहरों से भी अभ्यास करने और कोच गोपाल जी का मार्गदर्शन लेने के लिए आते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here