कोरोना काल में परीक्षाओं के विरोध में अभी भी अग्रिम पंक्ति में खड़ी एसएफआई, विवि परिसर में किया शव धरना

0
110

Himachal VOICE ब्यूरो, शिमला। यूजीसी के नियमों के तहत हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय के सभी कॉलेजों में 17 अगस्त से परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। हालांकि कुछ छात्र संगठन अभी भी इसके विरोध में है और लगातार अपना विरोध दर्ज कर रहे हैं। छात्र संगठन एसएफआई इस मोर्चे में सबसे आगे खड़ा नज़र आ रहा है। शुक्रवार को एसएफआई ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय परिसर में शव के रूप में लेटकर शव धरना किया और विश्विविद्यालय परिसर में छात्र अपने ऊपर चादर डालकर लेट गए।

एसएफआई का कहना है कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय 17 अगस्त से यूजीसी की गाइडलाइंस के तहत परीक्षाओं को आयोजित करने जा रहा है, जोकि कोविड-19 के नियमों के विपरीत है। साथ ही इसमें शर्त भी रखी गई है कि बाहर से परीक्षा देने आने वाले छात्रों को कोरोना वायरस की नेगटिव रिपोर्ट लाना जरूरी होगा। एसएफआई का कहना है कि जब अनलॉक-3 चल रहा है तो फ़िर रिपोर्ट की क्या जरूरत है। वैसे भी हिमाचल में अभी निज़ी लैब में टैस्टिंग नहीं हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here