Himachal VOICE ब्यूरो, शिमला: हाल ही में कोरोना वायरस से जंग जीतने के बाद ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी अस्पताल से छुट्टी मिलते ही दोपहर बाद अपनी निजी गाड़ी को प्रतिबंधित रिज-मॉल रोड से लेकर ही निकल पड़े। जब सीटीओ के पास पुलिस की नजर गाड़ी पर पड़ी तो गाड़ी को रोका गया और प्रतिबंधित क्षेत्र में गाड़ी लाने के लिए चालान भी काटा गया।
इस दौरान गाड़ी में उनकी दो बेटियां भी मौजूद थी, वो भी कोरोना को मात देकर अपने पिता के साथ घर जा रही थी।
आपको बता दें कि रिज-मॉल रोड पर केवल प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, राज्यपाल और मुख्यमंत्री की गाड़ियों को आने की अनुमति है इसके अलावा किसी की भी अन्य गाड़ी के लिए यह प्रतिबंधित है। केवल मात्र आपातकाल की स्थिति में ही रिज से गाड़ी को अस्पताल ले जाने और एम्बुलेंस को ले जाने की अनुमति है जो शायद ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी भूल गए।