कोरोना से बचना है तो दिल्ली सरकार का मॉडल अपनाये हिमाचल की जयराम सरकार : शेष पाल सकलानी

0
108
हिमाचल VOICE ब्यूरो । आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश स्टेट कोऑर्डिनेटर व आईटी सेल संयोजक शेष पाल सकलानी ने हिमाचल प्रदेश सरकार से अनुरोध किया है कि वह कोरोना संकट से निपटने के लिए दिल्ली सरकार का मॉडल अपनाएं क्योंकि यही एक तरीका है इस महामारी से और हमारी गिरती हुई अर्थव्यवस्था से बचने के लिए।

Become our Reporter

उन्होंने कहा कि जयराम सरकार को चाहिए कि वह नियमों का सख्ती से पालन करें। जो भी लोग बाहर से आएं, चाहे वो वर्कर क्लास है, चाहे वो कोई और लोग हैं, उन्हें हिमाचल में प्रवेश करने के बाद 14 दिसन तक होम क़वारन्टीन किया जाए और सरकार उनकी निगरानी करती रहे। वो लोग प्रशासन की निगरानी में रहे। साथ ही साथ लोगों को ज्यादा भीड़-भाड़ इलाके में जाने से रोका जाए। 
साथ ही साथ उन्होंने जयराम सरकार से अनुरोध किया है कि वह ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग के ऊपर ध्यान दें ताकि समय रहते लोगों की सेहत का ख्याल रखा जाए। टेस्टिंग ही एक ऐसा तरीका है जिससे कि हम लोग इस महामारी से लड़ सकते हैं।
उन्होंने कहा कि जयराम सरकार द्वारा लोगों से मांगे जा रहे सुझाव की क्या हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से लॉकडाउन किया जाए? यह प्रदेश की जनता से नाइंसाफी है। आज देश और प्रदेश की अर्थव्यवस्था गर्त पर जा रही हौ और लोगों का मानसिक संतुलन भी रोजगार ना होने की वजह से बिगड़ रहा है। जयराम सरकार को चाहिए कि वो लोगों के रोजगार की तरफ भी ध्यान दें और उनकी जरूरतों को पूरा करने का उपाय करे। उनकी मानसिक हालत को देखते हुए लॉकडाउन जैसा कठोर कदम ना उठाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here