आनी (मधु शर्मा): क्रांतिकारी युवक मंडल तराला ने खेल जगत मेँ युवाओं को आगे आने के लिए क्रिकेट महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है । इस क्रिकेट सपर्दा की शुरुआत इस बार पहली की गई।
इस बार लगभग 40, टीमों ने इस टूर्नामेंट में भाग लिया है और साथ में ही बाहर से आए युवा खिलाड़ियों ने इस पर्यटक स्थल का खूब लुप्त उठाया। यह स्थान हरियाली से परिपूर्ण चारों और से हरा भरा काफी सुन्दर दर्शनीय है । स्थानीय क्रांतिकारी युवक मंडल ने हर मैच को आकषर्क बनाने के लिए किसी आदर्शवादी समाजसेवी को मुख्यातिथि के रूप में आमंत्रित किया है।
बीते रोज युवक मंडल के प्रधान श्री राकेश ने समाजसेवी महेंद्र कायथ को बतौर मुख्यातिथि आमंत्रित किया, इस समय इसका प्रतियोगिता का दूसरा राउंड चल रहा है। महेंद्र कायथ ने टीम कुटवा और टीम बुचछैर के खिलाड़ियों के बीच को हरी झंडी दिखाई, इस मैच में कुटवा टीम के युवाओं ने अपनी जीत हासिल की।
कल इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला होगा। इसके साथ यहां रस्साकस्सी की प्रतियोगिता का आयोजन भी हो रहा है। महिलाओं में रसाकसी मुकाबला के लिए काफी उत्साह दिख रहा है।