Himachal VOICE (बलद्वाडा) नरेश कुमार। भारत सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम “गंदगी मुक्त भारत” के अंतर्गत ग्राम पंचायत भाम्बला के गांव भाम्बला ,बतैल,हवाणी,रोपा ठाठर टिक्करी, और सध्वानी में सफाई अभियान चलाया गया। गांवों के रास्ते, आंगनवाडी केन्द्र,पटवारघर और हे़ल्थ सेंटरों के प्रांगणों की सफाई की गई।
सफाई अभियान के इस मौके पर ग्राम पंचायत भाम्बला की प्रधान सुमन देवी, पंचायत सचिव लेख राम ,पंचायत सहायक संतोष कुमारी, पंचायत चौकीदार कर्म सिंह, वार्ड मेम्बर मीना देवी, कश्मीर देवी, कुलदीप चंद, नन्द लाल और नरेश कुमार मौजूद रहे और गंदगी मुक्त भारत” अभियान को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया।