गाँव में फोन सिग्नल न होने के कारण प्रभावित हो रही बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई, डीसी कुल्लू को सौंपी शिकायत

0
100

Himachal VOICE (सैंज) महेंद्र सिंह। सोमवार को सैन्ज संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल व गाढ़ा पाली पंचायत की जनता ने डीसी कुल्लू को एक ज्ञापन सौंपा और मांग रखी की गाढ़ा पारली पंचायत के मैल मझान, शुगाडा, शक्ति, मरोड़ व चेनगा में मोबाईल नेटवर्क ना होने के कारण बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

 सैन्ज संघर्ष समिति के प्रधान महेश शर्मा, मुख्य सलाहकार नारायण सिंह चौहान, शिवदयाल, शेर सिंह, अर्जुन, तीर्थ राम, रोहित, पूर्णचंद, सोनू, कालूराम, नरेश, रमेश, कुंजीलाल, शादीलाल, अनिल कुमार, कार्तिक आदि ने कहा कि जल्द से जल्द फोन के सिग्नल ठीक किए जाए ताकि बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई में कोई दिक्कत न आये और गाढ़ा पारली पंचायत के गांव में सड़क का शीघ्र निर्माण किया जाए ताकि आम जनता को मुश्किलों का सामना ना करना पड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here