जंगली मशरूम (लोकल नाम – छाछी) बिके100 रुपये प्रति किलो

0
105

सैंज (महेंद्र सिंह) : छाछी (लोकल नाम) से प्रसिद्ध जंगली मशरूम के सीजन की शुरुआत हो चुकी है। यह औषधीय गुणों से भरपूर रहती है। सैंज बाज़ार में आज यह 100 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिकी। बाजार में कई लोगों ने व एनएचपीसी के कर्मचारियों ने इसे खरीदा। कोरोना महामारी के चलते औषधीय गुणों से भरपूर सब्जियों की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित हो रहा है। 

माया तमांग ने बताया कि इस साल इस सब्जी के इतने महंगे दाम मिले है। यह सब्जी जंगलों में पाई जाती है, जिसे लाने के लिए 15 से 20 किलोमीटर पैदल जंगलों में जाना पड़ता है और यह सब्जी सिर्फ बरसात के दिनों में ही पाई जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here