Himachal VOICE ब्यूरो । हिमाचल में बस किराया डीजल के दाम कम होने पर ही घटेगा यह जानकारी परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2800 बस रूट है और इनमें से 1400 रुट घाटे में चल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते परिवहन निगम की कई बसें ऐसी हैं, जिनमें सवारियां नहीं हैं। कोरोना के चलते लोग बसों में कम सफर कर रहे हैं। अभी कम ही सवारियां बसों में बैठ रही है। जिस वजह से निगम को हर महीने 85 करोड़ का घाटा हो रहा है।
आप सभी जानते है कि हाल ही में सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक में बस किराये के अंदर 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी के फैसले को मंजूरी दे दी गयी है। जिस कारण पूरा विपक्ष, कई संगठन व आम जनता इसके विरोध में उतर आए हैं और ये किराया वृद्धि वापस लेने की मांग कर रहे हैं।
लेकिन परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने यह साफ कर दिया कि जब तक डीजल के दाम कम नहीं हो जाते, किराया कम नहीं किया जा सकता।