जलशक्ति मंत्री की घायल पोती को आईजीएमसी ले जाने के लिए मुख्यमंत्री ने मंडी भेजा अपना हेलीकॉप्टर

0
106
शिमला : पिछले कल जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह की नौ साल की पोती खेलते हुए गिरने से घायल हो गई। सिर पर गहरी चोट आने से बच्ची को उपचार के लिए मंडी अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से चिकित्सकों ने आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया। इसी बीच सीएम को हादसे की सूचना मिली तो उन्होंने अपना हेलीकॉप्टर मंडी भेज दिया। बिलासपुर के लुहणु मैदान में उतरा हेलीकॉप्टर, हेलीपैड पर प्रशासनिक अधिकारियों का अमला भी  मौजूद रहा।
 
आईजीएमसी पहुंचने पर करीब साढ़े पांच बजे बच्ची का ऑपरेशन हुआ। रात करीब आठ बजे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पत्नी साधना के साथ आईजीएमसी पहुंचे और मंत्री की पोती का हालचाल जाना। एमएस डॉ. जनक राज ने बताया कि बच्ची का ऑपरेशन कर दिया गया है। बच्ची की हालत अब खतरे से बाहर है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here