सैंज (महेंद्र सिंह) : पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर लाॅकडाऊन के चलते कुल्लू जिला में आॅनलाइन जिलास्तरीय नारा लेखन प्रतियोगिता करवाई गई थी। इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में राजकीय माध्यमिक विद्यालय, सिहण के छात्र राहुल ठाकुर ने कुल्लू जिले में टाॅप 10 में स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय के सभी अध्यापकों और गांववासियों ने राहुल को टॉप 10 में स्थान प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं दीं है।