जोगिन्दरनगर, ब्यूरो । जे.बी.टी., डी.एल.एड. प्रशिक्षित प्रदेश बेरोजगार संघ जोगिंदरनगर इकाई सदस्य दिनेश वर्धन, विशाल भंगालिया, पंकज, अर्जुन, गुरुदेव, नवीन, सुनील, करुणेश, मनीष व सचिन ने मांगों को लेकर बुधवार को जोगिंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रकाश राणा व मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ज्ञापन में कहा कि लगभग पिछले 18 माह से ट्रिब्यूनल कोर्ट व हाईकोर्ट द्वारा हिमाचल सरकार से इस बारे में रिप्लाई मांगा गया पर हर बार एन.सी.टी.ई. का हवाला देकर सरकार ने अनदेखा किया है।
उन्होंने बताया कि संघ ने ना जाने लगातार शिमला सचिवालय के कितने ही चक्कर काटे पर अभी तक उन्हें सिर्फ निराशा ही हाथ लगी है। संघ ने विधायक प्रकाश राणा व सांसद रामस्वरूप शर्मा से गुजारिश की है कि वह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इस बारे में बात करें, जल्द कोर्ट में जे.बी.टी. के हित में रिप्लाई दे।