जोगिन्दरनगर (अंकित कुमार) : मंडी जिला के उपमंडल जोगिंदरनगर में आज कोरोना वायरस का एक और मामला सामने आया है। उपमंडल के गुम्मा क्षेत्र में एक 26 वर्षीय युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। युवती की ट्रेवल हिस्ट्री दिल्ली की है, 26 जून को युवती दिल्ली से लौटी थी और होम क्वारण्टाइन थी।
आपको बता दें कि लगातार तीसरे दिन जोगिन्दरनगर में कोरोना वायरस का यह चौथा मामला है। इससे पहले पिछले कल 2 जुलाई को बिहुँ गाँव का एक 32 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। 1 जुलाई को मचकेहड़ गाँव में माँ और बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी।