जोगिन्दरनगर (अंकित कुमार) : बीते 28 जून को जोगिन्दरनगर की तलकेहड़ पंचायत के मचकेहड़ गाँव में एक 52 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाया गया था। परिवार 22 जून को दिल्ली से अपने निजी वाहन में अपने गाँव मचकेहड़ लौटा था, 26 जून को इनका कोविड टेस्ट लिया गया था और 28 जून को परिवार के एक व्यक्ति की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी था। कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति अभी ढांगसिधार कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन है।
पिछले कल परिवार के अन्य दो सदस्यों उनकी पत्नी और बेटे के सैम्पल लिए गए थे और आज उनकी रिपोर्ट भी पॉज़िटिव पाई गई है। प्रारंभिक सूचना मिलने तक उन्हें रात करीब 10 बजे ढांगसिधार ले जाया जाएगा।