Himachal VOICE ब्यूरो, जोगिन्दरनगर। जोगिन्दरनगर के रामलीला मैदान में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एसडीएम जोगिंदरनगर अमित मेहरा द्वारा तिरँगा फहराया गया और पुलिस व होमगार्ड के जवानों ने तिरंगे को सलामी दी। राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिन्दरनगर की छात्राओं ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। बाद में एसडीएम अमित मेहरा ने पुलिस, नगरपंचायत, स्कूली छात्राओं और मीडिया कर्मियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
मीडिया से बात करते हुए एसडीएम अमित मेहरा ने कहा कि मैं उन सभी लोगों का धन्यवादी हूँ जिन्होंने कोरोना महामारी में लॉकडाउन और अनलॉक के इस दौर में सरकार की व प्रशासन की मदद की है।