जोगिन्दर नगर उपमंडल में कोरोना संक्रमण के 81 नए मामले

0
100

जोगिन्दर नगर। उपमंडल जोगिन्दर नगर के अंतर्गत सिविल अस्पताल जोगिन्दर नगर, चिकित्सा खंड पधर व लडभड़ोल में आज लिए गए कुल 198 रैपिड एंटिजन कोविड 19 सैंपल्स में से 81 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा सिविल अस्पताल जोगिन्दर नगर में 6 तथा चिकित्सा खंड पधर के अंतर्गत 4 आरटीपीसीआर सैंपल्स भी लिए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग से आज पांच बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार उप मंडल जोगिन्दर नगर के अंतर्गत कुल 198 लोगों के रैपिड एंटीजन टैस्ट के अंतर्गत कोविड 19 सैंपल लिए गए जिसमें से 81 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इसके अलावा 10 आरटीपीसीआर सैंप्लस भी लिये गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लडभड़ोल चिकित्सा खंड में 53 रैट सैंप्लस लिए गए जिसमें से 24 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं जिनमें सिविल अस्पताल लडभड़ोल में लिए गए 43 में से 21, पीएचसी लांगणा में 6 में से 2 तथा पीएचसी मकरीड़ी में चार में से एक सैंप्लस की रिपोर्ट पॉजिटिव शामिल है जबकि सिविल अस्पताल जोगिन्दर नगर में आज लिए गए कुल 90 रैपिड एंटिजन टैस्ट में से 49 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इसी तरह पधर चिकित्सा खंड के अंतर्गत लिये गए 55 रैट सैंप्लस में से आठ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here