हिमाचल प्रदेश में आने के लिए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन के नाम पर फर्जी आवेदन करने वाले व्यक्ति के खिलाफ अब पुलिस कार्यवाही करेगी। शिमला पुलिस इसके खिलाफ आईपीसी और आईटी अधिनियम की सम्बंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर रही है। हिमाचल पुलिस ने इसकी जानकारी हिमाचल प्रदेश पुलिस के आधिकारिक फ़ेसबुक पेज पर दी है।
गौरतलब है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के नाम से हिमाचल आने के लिए आवेदन भी किया है। जिसके कोविड e-pass सुबह से ही सोशल।मीडिया पर वायरल हो रहे है। सुबह से ही यह चर्चा का विषय बना हुआ है। विपक्ष के नेताओ ने भी इसको लेकर सरकार पर निशाना साधा था। लेकिन अब हिमाचल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।