Himachal VOICE ब्यूरो । आतंकियों के साथ मुठभेड़ में हिमाचल प्रदेश का एक और बेटा शहीद हो गया। यह पूरे प्रदेश के लिए एक दुःखद खबर है। हमीरपुर जिले के गलोड़ का जवान रोहन कुमार जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी मुठभेड़ में शहीद हो गया। शहीद जवान रोहन कुमार भारतीय सेना की 14 पंजाब रेजिमेंट में भर्ती था।
शहीद जवान की उम्र मात्र 24 वर्ष थी और नवंबर महीने में शादी भी होने वाली थी। घर में परिजन शादी की तैयारियों में जुटे थे, लेकिन अचानक मिली इस दर्दनाक खबर ने सभी को झकझोर कर रख दिया। शहीद जवान रोहन कुमार के पिता रसील सिंह हलवाई का काम करते हैं। इस दुःखद समाचार ने सभी को झकझोर दिया है।
आपको बता दें कि अभी हाल ही में गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ हुई झड़प में हमीरपुर का 22 वर्षीय जवान अंकुश भी शहीद हो गया था।