Himachal VOICE ब्यूरो । प्रदेश में पहले भी बच्चों के ऑनलाइन गेम में पैसे उड़ाने के कई मामले सामने आ चुके हैं। अब ऐसा ही एक और मामला मंडी जिला में भी सामने आया है, जहाँ बच्चे ने एक ऑनलाइन गमे में 1.12 लाख रुपए उड़ा दिए।
जिला के धर्मपुर में एक आठवीं क्लास में पढ़ने वाले बच्चे ने ऑनलाइन गेम फ्री फायर खेलते-खेलते गैजेट्स और दूसरी सुविधाएं अनलॉक करने के लिए अपने पिता के अकाउंट से 1.12 लाख रुपये उड़ा दिए।
बच्चे के पिता ने बताया कि वह चंडीगढ़ में एक होटल में नौकरी करते हैं और उन्होंने कुछ जरूरी काम के लिए बैंक से ऋण लिया था। बच्चे ने फ्री फायर गेम खेलते हुए 1.12 लाख रुपये खर्च कर दिए।
बच्चे ने बैंक डिटेल्स कैसे भरी इसको लेकर सब हैरान हैं। बच्चे के घरवालों ने बताया कि बच्चा अक्सर ऑनलाइन गेमस खेलता रहता है। कोरोना काल के समय वह अपने गांव आया है। तीस जुलाई को वह फोन पर गेम खेल रहा था। उसने गेम खेलते हुए गैजेट्स व अन्य सुविधाओं को अनलॉक करने के लोए पैसे खर्च कर डाले।