जिला कांगड़ा के धर्मशाला में भारी बारिश के कारण नाले में आई बाढ़ में पंजाब के मशहूर सूफी गायक मनमीत सिंह भी बह गए थे, जिनका शव बरामद हो गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धर्मशाला अस्पताल पहुंचाया है जहां आज उनका पोस्टमार्टम होगा और उसके बाद परिवार को शव सौंप दिया जाएगा।
बता दें कि पंजाब के 30 वर्षीय मशहूर गायक मनमीत सिंह अपने दोस्तों के साथ हिमाचल घूमने आए हुए थे। इस दौरान धर्मशाला में आई अचानक बाढ़ में वह बह गए। इस हादसे के बाद उनका कहीं कुछ पता नहीं चला। बहाव कम होते ही रेस्क्यू ऑपरेशन कर उनका शव बरामद कर लिया गया है। घटना की पुष्टि पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन ने की है।