Himachal VOICE ब्यूरो । इस कोरोना संकटकाल के बीच हिमाचल प्रदेश देश भर में सेना भर्ती करवाने वाला देश का पहला राज्य बनने जा रहा है। सेना में भर्ती होने की चाह रखने वाले हिमाचल के 2 जिलों के युवाओं के लिए यह एक राहत भरी खबर है। पुलिस मैदान धर्मशाला में 18 से 28 सितंबर तक होने जा रही इस सेना भर्ती में कांगड़ा और चम्बा जिला के युवा भाग ले सकते हैं।
सोल्जर सामान्य ड्यूटी और सोल्जर क्लर्क के पदों के लिए होने जा रही इस भर्ती के लिए 22 जुलाई से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो चुके हैं, जिसके लिए सेना भर्ती की वेबसाइट पर 22 जुलाई से ऑनलाइन पंजीकरण भी शुरु हो चुके है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 5 सितंबर को उनकी ई-मेल आईडी पर एडमिट कार्ड भेज दिए जाएंगे।
सोल्जर सामान्य ड्यूटी के लिये 17 से 21 वर्ष के युवा भाग ले सकते हैं, साथ ही दसवीं की परीक्षा में 45 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना अनिवार्य होगा। क्लर्क भर्ती के लिए आयु सीमा 17 से 23 वर्ष है, साथ ही 12वीं की परीक्षा में 60 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है।
आवेदन करें / Apply Now : Click Here