नाहन के डेढ़ महीने के बच्चे की पीजीआई में कोरोना वायरस से मौत

0
115

Himachal VOICE ब्यूरो। चंडीगढ़ के पीजीआई में डेढ़ महीने के बच्चे की मौत का मामला सामने आया है। महज डेढ़ माह का यह बच्चा मौत के बाद कोरोना पाजीटिव पाया गया है। बच्चे को डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन से पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया था।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरला क्षेत्र से 2-3 दिन पहले एक डेढ़ महीने के बच्चे को तबीयत खराब होने के कारण नाहन मेडिकल कॉलेज लाया गया था, जहां से उसकी हालत गंभीर होने के चलते उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया। उपचार के दौरान बुधवार को पीजीआई में उसकी मौत हो गई।

मामले की पुष्टि सिरमौर जिला के सीएमओ डॉ. केके पराशर ने की है। प्रोटोकॉल के अनुसार बच्चे की मौत के बाद उसका कोरोना का सैंपल लिया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजीटिव मिली है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here