नेरचौक मेडिकल कॉलेज की टेस्टिंग लैब तीन दिन के लिए सील, अब नहीं जाँचे जाएंगे कोरोना के सैम्पल

0
108


Himachal VOICE ब्यूरो, मंडी। मेडिकल कॉलेज नेरचौक की लैब को आज 3 दिन के लिए सील कर दिया गया है। अब मेडिकल कॉलेज नेरचौक की इस लैब में कोरोना के सैम्पल नहीं जांचे जाएंगे। पहले इसी लैब में पूरे मंडी ज़िला के कोरोना सैम्पल जाँचे जाते थे।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले नेरचौक अस्पताल में सफाई कर्मचारी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए थे। अब कहीं न कहीं वो चेन बढ़ती हुई नजर आ रही है क्योंकि आज कोरोना टेस्टिंग लैब का एक टेक्नीशियन कोरोना पॉज़िटिव पाया गया।

हालांकि यहां भी बड़ी लापरवाही की खबर है कि व्यक्ति टेस्ट देने के बाद लैब में गया था और इसी वजह से लैब को 3 दिन के लिए सील करना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here