नौजवान सभा और जिम आयरन ब्लेज़ ने माता बंड़ेरी मंदिर के समीप किया पौधारोपण

0
115

Himachal VOICE ब्यूरो, जोगिन्दरनगर। नौजवान सभा और जिम आयरन ब्लेज़ ने बंड़ेरी माता मंदिर के आसपास पौधारोपण किया, लगभग तीन दर्जन युवाओं ने वन, पाजा, आंवला, बिल्व आदि के लगभग 200 पौधे लगाकर पौधारोपण किया। जिम आयरन ब्लेज़ के संस्थापक सूरज जस्वाल का कहना है कि पर्यावरण को और बेहतर करने के नज़रिए से ही आज युवाओं ने पौधारोपण किया। 

नौजवान सभा हर वर्ष सैंकड़ों पौधे लगाती है ताकि पर्यावरण को सुरक्षित रखा जाए। नौजवान सभा हर साल जंगलों को आग लगने से भी बचाती है। संजय जम्वाल ने कहा कि इस दौरान युवाओं ने 200 पौधे लगाकर पौधारोपण किया है। उन्होंने कहा कि पौधारोपण जैसी गतिविधियों से युवाओं को  सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिलता है तथा समाज व देश के प्रति सेवा भक्ति की भावना भी जागृत होती है। 

नौजवान सभा ने कहा कि आज के दौर में युवा नशे की तरफ आकर्षित हो रहा है पौधारोपण में जुटे सभी युवाओं ने अपील की कि युवा नशे में न पड़कर पर्यावरण के लिए काम करें, इससे पर्यावरण और युवाओं का भविष्य दोनों सुरक्षित रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here