Himachal VOICE ब्यूरो, मंडी । नौजवान सभा बगड़ा थाच द्वारा चलाए जा रहे “पौधे लगाओ पर्यावरण बचाओ” अभियान के तहत वीरवार को रुडन, थाच व पांगणा गाँव के साथ लगते जंगलों में विभिन्न युवक मंडलों के सहयोग से पौधे रोपे गए।
नारायण कलब रुडण व ग्रामीणों ने नौजवान सभा के इस अभियान में सहयोग दिया व नौजवान सभा द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान की सराहना भी की।
गौरतलब है कि नौजवान सभा ने “पौधे लगाओ पर्यावरण बचाओ ” अभियान की शुरुआत 5 जून से की थी और बगड़ा थाच पंचायत में 2000 पौधे रोपने का लक्ष्य नौजवान सभा ने रखा है।
नौजवान सभा का कहना है कि आज के दौर में पेड़ों का अंधाधुँध कटान हो रहा है। जब पेड़ ही नहीं बचेंगे तो हम सबका जीवन भी संकट में पड़ जाएगा। इसलिए जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमें ऐसे कामों में आगे आना चाहिए जिसमें लोगों का भला हो जिससे लोगों का जीवन बेहतर बने।