नौजवान सभा बगड़ा थाच का 2000 पौधे लगाने का लक्ष्य हुआ सम्पन्न

0
108
Himachal VOICE ब्यूरो, मंडी । नौजवान सभा बगड़ा थाच द्वारा चलाए जा रहे “पौधे लगाओ पर्यावरण बचाओ” अभियान के तहत ग्राम पंचायत बगड़ा थाच के विभिन्न क्षेत्रों में 2000 पौधे रोपे गए जिसमें 1350 देवदार, 400 खनोर, 200 शाढ़ी व 50 बुरांश के पौधे शामिल हैं।
  गौरतलब है कि नौजवान सभा ने “पौधे लगाओ पर्यावरण बचाओ” अभियान की शुरुआत 5 जून से की थी और बगड़ा थाच पंचायत में 2000 पौधे रोपने का लक्ष्य नौजवान सभा ने रखा था। इसी के साथ आज नौजवान सभा का यह अभियान संपन्न हुआ।
 नौजवान सभा सराज के अध्यक्ष रोहित ठाकुर का कहना है कि सभा ने पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों में युवक मंडलों व स्थानीय लोगों के सहयोग से यह अभियान सफल बनाया नौजवान सभा वनों की रक्षा करने के लिए सदैव तत्पर है और हर वर्ष नौजवान सभा द्वारा पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। अगले वर्ष उन क्षेत्रों में पौधारोपण किया जाएगा जहाँ इस बार सभा ने पौधे नहीं रोपे हैं। 
उनका कहना है कि आज के दौर में पेड़ों का अंधाधुँध कटान हो रहा है जब पेड़ ही नहीं बचेंगे तो हम सबका जीवन भी संकट में पड़ जाएगा। इसलिए जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमें ऐसे कामों में आगे आना चाहिए जिसमें लोगों का भला हो, जिससे लोगों का जीवन बेहतर बने।
 इस अभियान में नौजवान सभा सराज के अध्यक्ष रोहित ठाकुर, संतोष, कृष्ण, पूर्ण चंद, अनिल, कामेश्वर, प्रकाश, कालु कमल, ओम प्रकाश, केवल राम, गीता कुमार, जय सिंह, संतोषा कुमारी, सरोजना, रिनू, अनामिका, कृपाल, ऊषा, पंकज, हरीश, विजय, चमन, अमर सिंह, विरेंद्र, दीपक, लाभ सिंह, अजय, शोभा राम, अनिल, अंकुश, अमित, योग राज, सुधीर, भाग चंद, बलबीर, यश, निखिल, आदर्श, अशोक, अर्पणा, विनय, विशाल, खूशबू, गोलू, अमन इत्यादि अनेकों लोगों ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here