सैंज (महेंद्र सिंह) । न्यूली-शैंशर रोड़ 14 किलोमीटर निकाला गया है और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि रोड पर जगह-जगह गड्ढे पड़े हुए हैं। ग्रामीणों को खुद कई जगह रोड बनाकर सब्जी मंडी में सेब, नाशपाती, टमाटर, बंद गोभी पहुँचाने पड़ते हैं। इस रोड के लिए लोगों ने 60 बीघा जमीन पीडब्ल्यूडी विभाग को दान के रुप में दी है।
ग्रामीण नेतराम, प्रेम सिंह, गिरधारी लाल, रामलाल, हीरालाल, मोतीराम का कहना है कि हमारी रोड में जगह-जगह गड्ढे पड़े हैं। अधिशासी अभियंता चमन ठाकुर ने कहा कि इसका टेंडर हो चुका है। जल्दी ही इस रोड में टायरिंग की जाएगी और बस भी लगाई जाएगी।